November 21, 2024 11:36 PM

Menu

छठ गीतों से मिली बेशुमार प्रसिद्धि, शारदा सिन्हा ने छठ से एक दिन पहले ली अंतिम सांस।

दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती थी, बिहार कोकिला शारदा सिन्हा ने मंगलवार शाम दुनिया को बोली अलविदा।

Sharda Sinha Death News : बिहार के लोक गीतों और खासकर छठ गीतों से अपनी पहचान बनाने वाली गायिका शारदा सिन्हा 72 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई। कुछ समय पहले ही शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) के पति के मौत के बाद सदमा में थी, 4 नवम्बर को उन्हें दिल्ली एम्स हॉस्पिटल ( AIMS DELHI)  में भर्ती किया गया था, जहां वो वेंटिलेटर पर थी। 5 नवंबर के सुबह से ही उनके इंतकाल की खबरें आ रही थी, इस बीच उनके बेटे ने खबरों का खंडन भी किया था।

इंतकाल से पहले अफवाहों का खंडन करते हुए बेटे ने दी थी हेल्थ अपडेट

इससे पहले उनके बेटे अंशुमान ने लोक गायिका शारदा सिन्हा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव होकर अपनी मां की हेल्थ अपडेट दी थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनकी हालत खराब है और डॉक्टर कोशिश कर रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें और झूठी खबरें न फैलाएं। परंतु इन सब के बावजूद अब खबर आई है कि उनका इंतकाल हो गया है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

शारदा सिन्हा के निधन पर नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स (X) हैंडल पर लिखा

सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं। आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी। उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!

 

https://x.com/narendramodi/status/1853848271791493458?t=0w96Rb6LvFlt3I1kpMlElw&s=19

सोचने वाली बात ये है कि खबरों के रेस में आगे होने के लिए कई मीडिया साइट्स होनी से पहले ही उन घटनाओं को अनुमानित करके खबरों को हवा देते हैं और अफवाहों का बाजार गर्म कर देते हैं। संवेदनशील विषयों पर इस तरह के अफवाह एक लाइलाज बीमारी का रूप इख्तियार कर रहा है।

छठ पूजा के गीतों को गाने वाली छठ पूजा से एक दिन पहले ही दुनिया छोड़ गई, इनके निधन से देश के काफी बड़े नाम सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On