Sonbhadra News/Report: Anil Kumar Agarhari
डाला, सोनभद्र । डाला पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित डाला बारी फ्लाईओवर वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर बीती रात अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से एक अज्ञात मानसिक विक्षिप्त अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई ।
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार के भोर में डाला चौकी परिक्षेत्र डाला बारी वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर फ्लाईओवर पर बीती रात के भोर में अज्ञात वाहन के टक्कर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई ।वाहन की टक्कर से व्यक्ति का सिर पूरी तरह से कुचल गया था ।
बताया जा रहा है की मृतक अधेड़ व्यक्ति मानसिक विक्षिप्त अवस्था में स्थानीय क्षेत्र में काफी दिनों से इधर-उधर भटकता व मांग कर खाते हुए दिखाई देता था जो अपने बारे में कुछ बताने की स्थित में नहीं था सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज शिवकुमार सिंह अपने टीम मनोज कुमार दीपक कुमार व सत्य प्रकाश के साथ पहुंचकर शव को कब्जे लेकर शिनाख्त हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया गया।
info@sonprabhat.live