Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र
पिपरी,सोनभद्र। जनपद के पिपरी थाना अंतर्गत गुरुवार को समय प्रातः लगभग 09:20 बजे थाना पिपरी पर स्थानीय नगरवासियों द्वारा सूचना अनुसार नगर पंचायत पिपरी के वार्ड नंबर-11 तुर्रा में एक व्यक्ति का शव नाली में मृत्यु दशा में पड़ा है।
उक्त सूचना पर थाना पिपरी पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो पाया कि मृतक नरेश पासवान पुत्र स्व0 मखडू पासवान उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी वार्ड नंबर-11 तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र का सुबह उसका शव नाली में मृत दशा में मिला है। मृतक के दाहिने आंख पर चोट के निशान है। मृतक का घर घटना स्थल के कुछ दूरी पर ही है। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और विलाप करने लगे। समाचार लिखे जाने तक शव को पुलिस कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रहीं रही है। इस आशय की जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी द्वारा दी गई।