December 23, 2024 4:20 PM

Menu

Sonbhadra News: जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय दुद्धी में औचक निरीक्षक को पहुंचे एससी-एसटी आयोग के दर्जा प्राप्त मंत्री

• विद्यालय में घोर अनियमित गोलमाल विद्यालय के बच्चों ने दुर्व्यवस्थाओं की खोली पोल

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में बुधवार शाम एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री जीत सिंह खरवार का दौरा हुआ। इस दौरान बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जैसे ही उन्होंने बच्चों से भोजन, खेलकूद और पढ़ाई से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में पूछा, बच्चों ने अपनी समस्याओ का अम्बार सामने मानों रख दीं।

घटिया भोजन पर बच्चों ने जताई नाराजगी

बच्चों ने शिकायत की कि उन्हें बेहद घटिया खाना दिया जाता है। उनके लिए बनाए जाने वाले चावल में भूसा तक मिला रहता है, जबकि अध्यापकों के लिए अलग चावल बनता है। दाल पानी जैसी पतली होती है और रोटी बेहद खराब तरीके से बनाई जाती है। सब्जी में पनीर मात्र दिखावे भर का दिया जाता है, ठंड में ओढने के लिए कंबल मात्र एक है जिससे उन्हें ठंड में दिक्कत हो रही, ट्रैकसूट नहीं दिया गया, दवाई इलाज के लिए भी चिकित्सक नहीं आते,बच्चों ने यह भी बताया कि शिकायत करने पर उन्हें डराया-धमकाया जाता है।

किचन और साफ-सफाई देखकर सकते में आए खरवार

बच्चों ने आयोग के उपाध्यक्ष को किचन और अन्य जगहों की वास्तविक स्थिति दिखाते हुए सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। बच्चों ने कहा कि सफाई के अभाव में विद्यालय में बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है।

जीत सिंह खरवार ने व्यवस्था देखकर विद्यालय के अधीक्षक डॉ. अवधेश सोनकर को फटकार लगाई और एक हफ्ते के भीतर सारी व्यवस्थाएं सुधारने का निर्देश दिया।

इलाज और खेलकूद की सुविधाओं का अभाव

बच्चों ने बताया कि खेलकूद से लेकर इलाज तक की सुविधाएं यहां न के बराबर उपलब्ध हैं। बुखार होने पर अस्पताल ले जाने की बजाय केवल पैरासिटामोल की गोली देकर बात खत्म कर दी जाती है।

सवालों पर टालमटोल करते रहे उपाध्यक्ष

मीडिया को दिए बयान में कहा कि मोदी योगी की सरकार अनुसूचित जाति जनजाति के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रही। विद्यालय के दुर्व्यवस्था पर एक हफ्ते का सुधरने का अवसर दिया गया।

स्थानीय प्रतिनिधियों की मौजूदगी

इस मौके पर पूर्व एससी-एसटी आयोग उपाध्यक्ष श्रवण सिंह गोड, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता मिशन नगर पंचायत दुद्धी,मंडल अध्यक्ष अभिषेक, प्रधान रजखड़ बृजेश कुशवाहा,मनीष जायसवाल मंडल महामंत्री, प्रेम नारायण सिंह,पियूष कसेरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सुधार के निर्देश, लेकिन समाधान की राह लंबी

बच्चों की शिकायतें और आयोग उपाध्यक्ष की प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट है कि आदिवासी बच्चों के लिए बने इस विद्यालय में कई अनियमितताएं हैं। पहले भी विद्यालय में कई शिकायतें मिल चुकी है परंतु प्रभावी कार्रवाई अब तक नहीं किए जाने को लेकर अभिभावकों में भी रोष व्याप्त है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On