Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र
दुद्धी,सोनभद्र। विकासखण्ड अंतर्गत लौआ नदी के तट बैरियाखाड़ी ग्राम पंचायत मल्लदेवा पर नवनिर्मित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर से प्रथम दिवस काशी से पधारे आचार्य / पुरोहित के सानिध्य में ग्राम पंचायत अंतर्गत मंदिर के संस्थापक डॉ हर्षवर्धन प्रजापति व ग्राम प्रधान सीता जायसवाल के नेतृत्व में वैदिकमन्त्रों उच्चारण के बीच गाजे बाजे के साथ धूम धाम से मातृशक्तियों द्वारा आस्था पूर्वक अक्षत,धूप, दीप,नैवेद्य, पुष्प व आम का पलल्व के सानिध्य में कलश सिर पर धारण कर लौआ नदी से जल भरकर गांव भ्रमण उपरान्त भक्ति गीतों के साथ कलश सिर पर धारण कर हर हर महादेव के नारों के बीच पुनः श्री नीलकंठ महादेव मंदिर बैरियाखाड़ी पहुंचे।
पावन पुनीत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर लवकुश प्रजापति संग तारा देवी, कार्यक्रम संयोजक प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल, आलोक जायसवाल (विश्व हिंदू परिषद ) हेमंत कुमार, अरुण कुमार,उमाशंकर प्रजापति, शिव शंकर प्रजापति जबकि जजमान स्वरुप ललिता देवी संग राजबली पटेल, परबचन पटेल संग पानमती देवी, रामबचन पटेल संग सोमारिया देवी, शिवबचन पटेल संग जसवंति देवी, नंदकिशोर कुशवाहा संग रीता देवी, बलराम कुशवाहा संग शीला देवी सहित धीरेंद्र प्रजापति, विसुनदेव मेहता, अवधनाथ प्रजापति सहित सैकड़ो लोग आस्था के साथ कलश यात्रा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मौजूद रहे।
As the voice of Sonbhadra, Son Prabhat Live News focuses on local developments, highlighting the district’s rich culture, dynamic communities, and pressing issues. Our dedicated team of reporters and editors brings exclusive reports, insightful analyses, and unbiased perspectives to empower readers with the knowledge they need.