March 12, 2025 11:36 PM

Menu

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक के पदभार ग्रहण न करने पर ग्रामप्रधान ने लिखा शिकायत पत्र।

सोनभद्र- सोनप्रभात
जितेन्द्र चन्द्रवंशी/ आशीष गुप्ता

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जुगैल गांव पर पदभार ग्रहण न करने व कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही को लेकर ग्राम प्रधान जुगैल ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र।

दुद्धी सोनभद्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी सोनभद्र से स्थानांतरित चिकित्सक डॉक्टर शाह आलम अंसारी का ओबरा के गांव जुगैल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानांतरण विगत 2 माह पूर्व कर दिया गया था। परंतु सुदूर गांव पर चिकित्सक द्वारा ड्यूटी पर पदभार ग्रहण ना करने को लेकर ग्राम प्रधान प्रभु नारायण सिंह ने जिलाधिकारी सोनभद्र को लिखें पत्रांक संख्या 13445 दिनाँक 25 ,5 ,2020 को लिखे पत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी ना करने को लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र को अवगत कराया है।

चिकित्सक द्वारा ड्यूटी ना करने से स्थानीय ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है , जनपद सोनभद्र का अति पिछड़ा गांव जो हजारों की आबादी से आच्छादित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। जहां पर विगत 2 माह पूर्व चिकित्सक का स्थानतरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जुगैल पर किया गया था तो गांव वालों को लगा की चिकित्सकीय सुविधा का सुदूर गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। परंतु अभी तक अनुपस्थित चिकित्सक के कारण चिकित्सकीय सुविधा से ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर आम जनों में रोष व्याप्त है।

ज्ञात हो कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र द्वारा पत्रांक संख्या 15/2019-20 दिनांक 18 मार्च 2020 को दुद्धी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जुगेल के लिए स्थानांतरित किया गया था परंतु आज तक ना दुद्धी से कार्यमुक्त ही हुए और ना उक्त गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदभार ग्रहण किया जिसको लेकर ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र लिखकर अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने कि शिकायत चिकित्सक पर लगाया है । वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र से जब मीडिया द्वारा संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने की बात कही ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On