December 23, 2024 4:42 PM

Menu

Sonbhadra News: अजय शेखर सम्मान  2025 से सम्मानित किए जाएंगे डॉ. लखन राम जंगली।

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात 

सोनभद्र। राष्ट्रीय चेतना समिति सोनभद्र का प्रतिष्ठित अजय शेखर सम्मान – 2025 से सम्मानित होंगे डॉ. लखन राम जंगली।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच दुद्धी सदस्य , आयुर्वेद के चिकित्सक , हिंदी गोंडी (आग्नेय ) आदिवासी बोली के ज्ञाता, राजा चंडोल इंटरमीडिएट कॉलेज लीलासी के प्रबंधक, सोनभद्र की आँगन की तुलसी उपमा से जानेजाने वाले डॉक्टर लखन राम जंगली जी को दिए जाने की अधिकृत जानकारी राष्ट्रीय चेतना समिति सोनभद्र द्वारा कराए जाने के उपरांत साहित्य जगत में खुशी छा गई, उसूलों सिद्धांतों में जीने वाले सरल सहज स्वभाव के धनी डॉक्टर लखन राम जंगली वैसे तो पेशे से आयुष चिकित्सक हैं, आपकी जहाँ एक ओर आयुर्वेद पर गहरी ज्ञान है जो पुस्तक प्रकाशन की ओर लंबित है वही पुस्तक “तुलसी कर बिरवा ” सोनभद्र की सोंधी माटी में साहित्य जगत में खुशबू बिखेर  रही है  इससे पूर्व कमलेश कमल ( बीजपुर ) जितेन्द्र जौहरी (अनपरा ) पंडित पारसनाथ मिश्र रावर्ट्सगंज और श्याम किशोर जायसवाल ( डिबूलगंज ) को उक्त पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

विचार मंच परिवार अध्यक्ष डॉक्टर लवकुश प्रजापति महामंत्री जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी सहित सभी विचार मंच परिवार सभी शुभेच्छू जनों की ओर से कोटि-कोटि बधाई ज्ञापित किया है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On