Sonbhadra News/Report: बाबू लाल शर्मा
म्योरपुर, सोनभद्र। वन प्रभाग रेनुकूट के म्योरपुर वन रेंज अन्तर्गत रनटोला के जंगल में बेखौफ अतिक्रमण का क्रम जारी है, जिसकी सूचना वन कर्मियों को होने के बाद भी अतिक्रमण नही हटवाया जा रहा।
मिली जानकारी के अनुसार एक बार वन कर्मियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया था और बबूल का बीज बो दिया गया था। लेकिन उसके कुछदिनों बाद ही उक्त जगह पर पुनः अतिक्रमण कर लकड़ी से घेराव कर दिया गया है।जानकारी होने के बाद भी वन कर्मियों द्वारा अतिक्रमण न हटवाया जाना सवालिया निशान खड़ा करता है कि आखिर क्यों नहीं हटवाया जा रहा।इस संबंध में जब रेंजर म्योरपुर जब्बर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कल दिखवाने की बात कही।
info@sonprabhat.live