March 13, 2025 3:07 AM

Menu

नगवा बालू साईड पर ग्रामीणों का हमला।भारी संख्या में पुलिस बल पहुँची।

  • सैकड़ों की संख्या में पहुंचे आदिवासी ग्रामीणों ने पोकलेन और ट्रक के शीशे तोड़े।
  • खनन क्षेत्र से शव बरामद हुआ था जिसकी हत्या का आरोप ग्रामीणों ने लगाया।
  • खनन साइड पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी-सोनप्रभात/सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र। अमवार चौकी अंतर्गत नगवा बालू साइट पर ग्राम पकरी विंढमगंज क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा खनन क्षेत्र में लगे पोकलेन और गाड़ियों पर हमला कर शीशे तोड़ दिए गए। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से जुड़े नगवा बालू साइड के कनहर नदी से 22 मई को भैंस खोजने निकले रामसुंदर गौड़ उम्र 56 वर्ष पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम पकरी विंढमगंज नामक व्यक्ति का शव दिनांक 23 मई 2020 को कनहर नदी से संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया था।


जिसका सोन प्रभात न्यूज़ के द्वारा भी पड़ताल की गई थी। घटना का पर्दाफाश नहीं होने से आहत ग्रामीणों के द्वारा मन ही मन आक्रोश पनप रहा था। जिसकी भनक प्रशासन को नहीं लगी और आज अचानक सैकड़ों की संख्या में पकरी गांव के ग्रामीण और परिजनों सहित लोगों ने खनन क्षेत्र के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए अचानक हमला कर दिया।

सूचना पर मौके पर आनन फानन में क्षेत्राधिकारी दुद्धी ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी ,क्राइम इंस्पेक्टर कोतवाली दुद्धी , विंढमगंज चौकी इंचार्ज ,अमवार चौकी इंचार्ज पुलिस उप निरीक्षक को सहित सैकड़ों की संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची। किसी तरह मामला कल दुद्धी कोतवाली में परिजनों के बीच समाधान का भरोसा दिलाते हुए स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया गया।

सोनभद्र के खबरों से अपडेट रहने के लिए यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें-सोनप्रभात मोबाइल एप्लिकेशन।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On