December 23, 2024 2:26 AM

Menu

Sonbhadra News: ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन, प्रधानो व शिक्षकों के सामंजस्य से होगा विद्यालय का विकास-भुपेश चौबे

Sonbhadra News/Report: संजय सिंह

चुर्क, सोनभद्र। ग्राम प्रधान /स्थानीय प्राधिकारी एवं प्रधानाध्यापकों का ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम ब्लाक संसाधन केंद्र रौप राबर्ट्सगंज पर सकुशल संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक माननीय भूपेश चौबे एवं विशिष्ट अतिथि जीत सिंह खरवार के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर मल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात कंपोजिट विद्यालय रौप राबर्ट्सगंज के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष श्री सुरेश शुक्ला जी ने शिक्षकों के साथ ताल मेल बनाकर ग्राम प्रधानों को शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, विद्यालयीय विकास व बच्चों को योजनाओं से लाभान्वित करने आदि को लेकर मंथन किया।

आपसी तालमेल को सबसे महत्वपूर्ण पहलू बताया गया। SRG विद्या सागर ने डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर, एसएमसी के कार्य व दायित्व, आउट ऑफ स्कूल, बालिका शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, खेलकूद प्रतियोगिता, राष्ट्रीय अविष्कार अभियान आदि पर विस्तार से जानकारी दिए। ARP हृदेश कुमार सिंह ने निपुण भारत मिशन अंतर्गत संचालित समस्त गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया मुख्य अतिथि महोदय ने मिशन कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यो पर प्रकाश डाला और स्कूलों को उत्कृष्ट बनाने में ग्राम प्रधानों एवं शिक्षकों की सराहना की।

Beo धनंजय कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया कार्यक्रम का संचालन आनंद प्रकाश त्रिपाठी एवं विजय प्रकाश द्विवेदी जी ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय,वरुण त्रिपाठी,राजेश कुमार बृजबाला सिंह,मीना भारती सहित समस्त शिक्षक एवं अभिभावकों की गरिमामई उपस्थिति रही

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On