December 23, 2024 1:54 AM

Menu

Sonbhadra News: गोवंश पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने के प्रयास में युवक पर मुकदमा दर्ज

Sonbhadra News/Report: Anil Kumar Agrahari

चोपन,सोनभद्र। थाना क्षेत्र के सिंदुरिया रोड पर मलाही टोला जाने वाले रास्ते के किनारे स्थित एक मकान में गाय के बछड़े पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है सूचना मिलने पर आसपास के सैकड़ो लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और चोपन पुलिस को सूचना दी गई फौरन एक्शन में आई पुलिस आरोपी को पकडकर थाने ले गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मलाही टोला जाने वाले सड़क के किनारे बने एक मकान से रविवार की सुबह आग का गोले के रूप में जलता हुआ एक बछड़ा बाहर निकलता देखकर आसपास के लोग सकते में आ गए देखते ही देखे काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और बोरा कंबल डालकर किसी प्रकार से बछड़े की जान को बचा लिया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। रहवासियों का कहना है कि परसों शुक्रवार को भी एक गाय आरोपी के घर से जलते हुए हालत में ही बाहर निकली थी लोगों का कहना है कि अनाज या कुछ खाने के लालच में गोवंशीय पशु उक्त व्यक्ति के घर में चले जाते हैं।

जहां आरोपी द्वारा उनके ऊपर डीजल या पेट्रोल डाल करके आग लगा दी जा रही है जिससे व्याकुल होकर के पशु घर से बाहर निकल कर इधर-उधर भागने लग रहे हैं सूचना मिलने पर कस्बा इंचार्ज उमाशंकर यादव मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पड़कर के थाने ले गए जहां समाचार लिखे जाने तक उससे पूछताछ की जा रही थी इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि जनार्दन बैसवार पुत्र शिवनारायण निवासी चोपन वैरियर के द्वारा लिखित तहरीर प्राप्त हो गई है जिसके आधार पर आरोपी युवक पिंटू जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और मु अ सं 287/2024 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On