Sonbhadra News/Report: संजय सिंह
सोनभद्र। थाना राबर्ट्सगंज चौकी चूर्क क्षेत्र अन्तर्गत सिलथरी गांव के पास पहाड़ी पर लावारिस हाल मे एक दिन की नवजात शिशु (बालिका) पायी गयी है।
जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा प्राप्त होने के उपरांत तत्काल जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के टीम द्वारा मौके पर पहुच कर नवजात शिशु को अपने अभिरक्षा मे लेते हुए जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है टीम द्वारा बताया गया कि नवजात शिशु के स्वस्थ होने के उपरांत बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। टीम द्वारा मौके पर उपस्थित सभी लोगों को बताया गया कि यदि इस प्रकार की घटना होती है तो तत्काल सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचित किया जा सकता है मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता वीणा राव, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, वन स्टॉप सेंटर से केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह, चाईल्ड हेल्पलाइन से केसवर्कर बजरंग सिंह सहित पुलिस टीम रही मौजूद।