Sonbhadra News Desk
सोनभद्र। राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल दो दिन के दौरे पर 18 दिसंबर को सोनभद्र जिले में आएंगी। वह यहाँ के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी, अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगी। राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन को पहले 19 दिसंबर को ही आना था, मगर मंगलवार को कार्यक्रम में बदलाव हुआ है।
इस आगमन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस व खुफिया इकाई की सतर्कता बढ़ा दी गई है। राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल 18 दिसंबर को अपराह्न दो बजे एनटीपीसी रिहंद में बने हेलीपैड पर उतरेंगी।
राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल यहां से सीधे एनटीपीसी के विश्राम गृह जाएंगी। शाम 4 बजे से एनटीपीसी रिहंद के सभागार में विकास योजनाओं से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। इसके बाद राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल 19 दिसंबर दिन शुक्रवार को सेवाकुंज आश्रम चपकी में सुबह सवा नौ बजे पहुंचेंगी।
वहां आदिवासी, बनवासी समाज के लोगों को वनाधिकार पट्टे के खतौनी का वितरण भी करेंगी। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण किट प्रदान कर महिलाओं से भी मुलाकात कर सम्मानित भी करेंगी।