December 22, 2024 12:48 PM

Menu

आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सोनी की सदस्यता बहाल, दिल्ली में राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने दिलाई सदस्यता

Sonprabhat News/Report: Suresh Gupta (Co-Editor) Gwalior

Singrauli । आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सोनी को विगत कुछ महीनों पहले पार्टी से निष्कासन का पत्र आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल एवं प्रदेश प्रभारी के हस्ताक्षर किया हुआ वायरल हुआ था,जिसके बाद राजेश सोनी को आज दिल्ली के राष्ट्रीय पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री पंकज गुप्ता जी ने अपने हाथों से सदस्यता देते हुए पार्टी में शामिल किये।

पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मैं पहले भी कार्यकर्ता था और मरते दम तक इसी पार्टी में रहुंगा,मुझे षड्यंत्र के तहत पार्टी से हटाने का प्रयास किया गया था,जिसका मैं शिकार हुआ था,जिसको पार्टी ने समझते हुए मुझे पुनः आम आदमी पार्टी में शामिल किया मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करता हु,और मैं देश मे चल रही तानाशाही को खत्म करने एवं सिंगरौली जिले में बढ़ती हुई बेरोजगारी,सड़क दुर्घटना एवं भ्रष्टाचार जैसे तमाम गम्भीर समस्याओं के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहुंगा,साथ ही माननीय अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपनी पूरी ताकत दोगुनी जोश के साथ कार्य करूंगा।

पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने कई वर्षों से आम आदमी पार्टी में रहकर जिले के गंभीर मुद्दों को उठाते रहे,साथ ही जिले के  बेरोजगार युवाओं की लड़ाई लड़ते रहे,कोयला खदान से लेकर सीएमडी गेट तक घेराव इन्होंने अपने कार्यकाल में किया था,सिंगरौली कोल वाहनों से बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना का खिलाफ करते हुए सत्ताधारी दल एवं प्रशासनिक व्यवस्था पर कोल वाहनों के लिए अलग सड़क बनाने के लिए हल्ला बोल किया था,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सोनी की कार्यकाल में आम आदमी पार्टी ने जिले एक महापौर और कई पार्षदों की जीत हासिल करते हुए  काफी प्रगति की थी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On