Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी सोनभद्र
दुद्धी, सोनभद्र। तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस पर विभिन्न समस्याओं से जुड़े कुल 38 जन शिकायती प्रार्थना पत्र आए।
जिसमें तीन मामले का निस्तारण मौके पर तथा एक मामले का निस्तारण टीम भेजकर किया गया। समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी निखिल यादव की अध्यक्षता में किया गया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तहसील समाधान दिवस पर आए जन शिकायती प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण गंभीरता से संबंधित अधिकारी करें। इसमें अगर किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल तहसीलदार सहित अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।