January 5, 2025 4:19 AM

Menu

सोनभद्र : विधायक विजय सिंह गोंड ने जन चौपाल में सुनी क्षेत्रीय समस्याएं

Sonprabhat News/Report : बाबू लाल शर्मा/आशीष गुप्ता 

म्योरपुर, सोनभद्र :  म्योरपुर विकासखंड के लिलासी पंचायत भवन में सोमवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड ने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया।  

जन चौपाल का आयोजन जाम पानी सेक्टर में किया गया, जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा। इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी और बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया।

समस्याओं पर खुली चर्चा

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के विधानसभा अध्यक्ष नीरेंद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को उठाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, शिक्षा की दुर्गति और बेरोजगारी के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से नशा मुक्त समाज बनाने की अपील भी की। इसके साथ ही, जल, जंगल और जमीन के संरक्षण पर विशेष जोर दिया गया।

विधायक का आश्वासन

विधायक विजय सिंह गोंड ने कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों को उनके अधिकारों और संसाधनों की रक्षा के लिए जागरूक रहने की सलाह दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और अपनी समस्याओं को बेझिझक सामने रखा। जन चौपाल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान और जन-जागरूकता बढ़ाना था।

उपस्थित गणमान्य लोग

इस कार्यक्रम में अवध नारायण यादव (विधानसभा अध्यक्ष), बुद्धि नारायण यादव (जिला सचिव/जोन प्रभारी), राजेश यादव (सेक्टर प्रभारी), रामनरेश जायसवाल (ग्राम प्रधान, लिलासी), मानसिंह गौंड, जबर शाह, रामदुलारे, सुनील गुप्ता, राजेंद्र यादव, जगपत यादव, और रामसेवक समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

इस जन चौपाल ने क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर ग्रामीणों को सरकार और प्रशासन से जुड़ने का एक सशक्त मंच प्रदान किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On