February 22, 2025 7:16 PM

Menu

दुद्धी : कनहर संगम तट पर उल्लासपूर्वक मनाया गया प्राचीन मकर संक्रांति त्यौहार।

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी 

दुद्धी , सोनभद्र : दुद्धी विकासखंड का प्रसिद्ध मकर संक्रांति मेला सोमवार को कनहर और ठेमा नदी के पावन संगम तट पर पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम तट पर उमड़ पड़ी, जहां स्नान-ध्यान कर तिल, गुड़, और चावल का दान कर सनातन परंपरा का पालन किया गया।

प्राचीन काल से प्रसिद्ध इस मेले में दुद्धी क्षेत्र के अलावा आसपास के गांवों और झारखंड राज्य से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। संगम तट पर सजी दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई, जिससे व्यापारियों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। वहीं, युवाओं की टोलियां मेले में मनोरंजन और मस्ती करती नजर आईं। प्रबुद्ध जनों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी।

प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्था

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विंढमगंज और दुद्धी थाने की पुलिस के साथ पीएसी के जवान पूरे मेले में तैनात रहे। भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए चेक पोस्ट बनाए गए, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई परेशानी नहीं हुई।

मेले के दौरान कनहर पुल की टूटी रेलिंग को सुरक्षित बनाने के लिए विंढमगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार और दुद्धी कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने स्वयं रस्सी बांधकर सुरक्षा सुनिश्चित की। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के इस कदम की सराहना की।

 

प्राचीन परंपरा का निर्वाह

सैकड़ों वर्षों से चली आ रही इस मेले में शाम होते ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। संगम तट की बालू पर सजी दुकानों और विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों ने मेले को आकर्षक बना दिया। मेला शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिससे श्रद्धालुओं में संतोष और प्रसन्नता का माहौल रहा।

 

यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि सामाजिक मेलजोल और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है। प्रशासनिक मुस्तैदी और स्थानीय सहयोग से यह आयोजन सुगमता से संपन्न हुआ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On