January 20, 2025 7:47 PM

Menu

Sonbhadra : गोटीबांध गांव में परचून की दुकान पर खुलेआम बिक रही देशी शराब.

sonbhadra
  • पुलिस चौकी सरई गढ़ मादक पदार्थों की तश्करी पर अंकुश लगाने में हो रही विफल.

सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र पुलिस चौकी सरई गढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोटी बांध में एक परचून की दुकान पर देशी शराब बेचते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जो स्थानीय पुलिस चौकी के कार्य शैली पर सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र पुलिस चौकी सरई गढ़ के ग्राम पंचायत गोटी बांध में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के दिन से तीन दिवसीय मेले का का आयोजन हुआ है। मेले से महज सौ मीटर की दूरी पर एक परचून की दुकान से देशी शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो स्थानीय पुलिस चौकी के कार्य शैली पर सवालिया निशान लगा रहा है।
सूत्रों की माने तो अवैध शराब बिक्री में पुलिस चौकी की ही संलिप्तता बताई जा रही है।

sonbhadra

आप को बता दें कि पुलिस चौकी क्षेत्र में मादक पदार्थों की तश्करी और गौ तस्करी खूब जोरों पर चल रही है इधर के युवा नशाखोरी के शिकार हो रहे तथा चोरी जैसी घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं फिर भी पुलिस मूक दर्शक बनी हुई हैं।
पुलिस चौकी सरई गढ़ क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है किसानों के खेत खलिहान से धान की चोरी खेत में लगे टमाटर की चोरी सहित कई प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे है नशे के आदि युवा करीब दो माह पूर्व बनबहुआर निवासी संभू यादव के यहां चोरों ने पक्के के मकान में पिछवाड़े से सेंध लगाकर कीमती गहने और नगदी पर हाथ साफ कर लिया था जिसकी तरीर स्थानीय पुलिस चौकी में दी गई थी पर अभी तक पुलिस कुछ नही कर पाई , सिकरवार निवासी दशरथ सिंह के ट्रैक्टर से चोरों ने बैटरी चोरी कर ले गए उसका भी आज तक कोई पता नही चल सका इस प्रकार की कई चोरी की घटनाएं हुई हैं जिसका कोई सुराग नही मिल पाया जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। इस प्रकार की घटनाओं से यह साफ जाहिर होता है कि पुलिस ऐसी घटनाओं को रोकने में विफल रही है।
वही पुलिस के नाक के नीचे परचून की दुकान पर खुलेआम देशी शराब बिक रही है पुलिस को पता तक नहीं लग रहा है जबकि उसी मेला परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात है। किसी की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने परचून की दुकान पर जाकर जांच की तो शराब नही मिली जबकि उससे पहले उसी दुकान से खुलेआम शराब की बिक्री हो रही थी।
क्षेत्रीय लोगों ने क्षेत्र में हो रहे मादक पदार्थों की तस्करी और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On