November 23, 2024 1:38 AM

Menu

एडीओ पंचायत एवं जिला कोआर्डिनेटर पर शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की जांच में तथ्य छिपाने का आरोप।

सोनभद्र- सोनप्रभात

-वेदव्यास सिंह मौर्य 

वि.ख.नगवां के ग्राम पंचायत पनिकप खुर्द में शौचालय में गड़बड़ी की जांंच मे लिपापोती व तथ्य छिपाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।ग्रामीणों के अनुसार जांंच रिपोर्ट में एडीओ पंचायत के द्वारा कुल 407 शौचालय दिखाया गया है।जिसमें 297 पूर्ण,57 अधूरा,53 बने ही नहीं है। जबकि कुल 452सम्पूर्ण स्वच्छता मिशन के तहत आए थे।एल.ओ.बी.1 के 51हैं।एल ओ बी वन के 10 बने हैं।11 अधूरा.20 बने ही नहीं हैं।

इसी तरह सम्पूर्ण स्वच्छता मिशन में पूर्व प्रधान अजीमा बेगम द्वारा वर्ष 2013/2014 में बनवाए गए राजस्व गांव बलियारी मे 75 शौचालयों पर वर्ष 2017/2018 लिखवाया गया है।कुछ शौचालयों पर तो दो दो तीन तीन बार पेंटिंग कराकर दूसरे का नाम लिखकर फोटोज खीचकर फीड कराया गया है।

ऐसे में एडीओ पंचायत की जांंच रिपोर्ट अविश्ववनिय है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय से कोडिंग के साथ सत्यापन कराने की मांग की है।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On