July 31, 2025 12:16 AM

Menu

ग्राम प्रधान ने जर्जर पुलिया से बालू ट्रकों के संचालन पर रोक की मांग किया।

  •  ग्रामीणों के लिए लाइफ – लाइन का काम करता है पुलिया।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र-सोनप्रभात

दुद्धी, जिला – सोनभद्र अंतर्गत ग्राम कोरची के पागन नदी में पुलिया कि हालात जर्जर हो चुकी है। किसी तरह ग्रामवासियों का काम चल रहा था ,फिलहाल छत्तिसगढ़ राज्य में बालू खनन किया जा रहा है ।बालू खनन के लिए दुद्धी के रास्ते कोरची में पुलिया से गाड़ी जा रही है , जिससे पुलिया कभी भी टुट सकता है ग्राम कोरची के आम जनों के लिए लाइफ लाइन का काम पुलिया द्वारा निभाई जाती है ।

सच्चाई बात यह है कि पुलिया टुटने से ग्रामीण जनता दवा इलाज के लिए कहीं आने जाने नहीं रह जाएंगे , बल्कि मजबुरन पुलिया ना रहने से दवा – ईलाज में देरी के कारण मौत को गले लगाना आम जनो को पड़ सकता है। इस पुलिया के ऊपर महामारी के समय कोई बालू खनन के लिए जो गाड़ियां चलाई जा रही उसे जनहित में रोकने की जरूरत है। मेरा सभी अधिकारी महोदय पत्रकार बिन्धूओ से आग्रह करता हूं कि ग्राम पंचायत कोरची होते-होते जो बालू खनन के लिए गाड़ियां चलाई जा रही है उसे रोकने में मदद करें। या कोई विकल्प बताय जिससे ग्रामीणों के संशय का समाधान निकल सके ये निवेदन पुलिस वालेंटियर ग्रुप में कोरची के ग्राम प्रधान गम्भीरा प्रसाद ने भेजे पर मैसेज में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी व मीडिया साथियों से किया है ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On