February 22, 2025 6:37 PM

Menu

Sonbhadra News : वनाधिकार कानून के तहत १२७ आदिवासियों को ५०० बिघे की खतौनी वितरित

Sonbhadra News |सोनप्रभात |वेदव्यास सिंह मौर्य  

सोनभद्र : युपी बिहार और झारखंड बार्डर पर स्थित नगवां विकास खंड  के ग्राम पंचायत मड़पा के राजस्व गांव चौरा में शुक्रवार को श्री बी एन सिंह जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा वनाधिकार कानून के तहत वन भूमि पर काबिज आदिवासी वनवासी लोगों को पुर्व में भूमि  पट्टा देने के बाद  500 विघे जमीन कि खतौनी 127 आदिवासियों को वितरित किया । खतौनी का बितरण सांसद विधायक और डीएम ने संयुक्त रूप से  चौरा गांव में किया ।

वन भूमि पर पुस्तैनी रूप से काबिज आदिवासी वनवासियों को जब खतौनी कि कागज   मिला तोआदिवासी वनवासी भाईयों के चेहरे पर मुस्कुराहट साफ साफ दीखी।
इस मौके पर सम्बोधित करते हुए सांसद माननीय छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि वनाधिकार कानून के तहत पट्टा की जमीन पाने से बचित रह गये आदिवासी भाईयों को जो पट्टे से वंचित रह गये हैं उन लोगों को चिंहित करके खतौनी का कागज दिया जाय।

श्री सांसद ने कहा कि सांसद विधायक और अधिकारी के बीच में जो संवैधानिक प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा जो गलत है इसमें सुधार होना चाहिए “सईयां भये कोतवाल तो डर काहे का” कि कहानी चरितार्थ ना किया जाए। आदिवासियों के भूमि को कुछ भू माफिया छल कपट से लिखवा ले रहे ऐसे भू माफियाओं को चिन्हित करके कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और जनपद के किसी भी आदिवासी का जमीन भू माफिया को नहीं मिलना चाहिए।

सदर विधायक मा भुपेश चौबे ने अपने संबोधन में केन्द्र और राज्य सरकार कि विभिन्न योजनाओं को आदिवासी वनवासी भाईयों के बीच में रखते हुए क्षेत्रवासियों से अपील किया कि दो रोटी कम खाएं लेकिन अपने नौनिहालों को स्कूलो में भेजकर अवश्य पढ़ाएं।

जिलाधिकारी श्री बी एन सिंह ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया है वनाधिकार कानून के तहत चौरा गांव में 127 लोगों के कागजात पुर्ण होने पर खतौनी  दिया गया है। गांव में शेष बचे लोगों की फाइल कार्रवाई में चल रही है पुर्ण हो जाने पर शेष लोगों को भी खतौनी दी जाएगी।
इस मौके पर छोटेलाल सिंह खरवार सांसद रावर्टसगज भूपेश चौबे विधायक सदर रामसेवक खरवार पुर्व सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश सुर्य प्रताप सिंह ब्लाकअध्यक्ष ग्राम प्रधान संघ नगवां अमृतलाल यादव ग्राम प्रधान मड़पा सहित अधिकारीगण में जागृति अवस्थी मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र मुकुल आनन्द पाण्डेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुंज मोहन वर्मा डी एफ ओ सोनभद्र अमित सिंह तहसीलदार रावर्टसगज राकेश सिंह खंड विकास अधिकारी नगवां।

इन्वाइट के लिए खबर

चौरा गांव में वनाधिकार के तहत खतौनी वितरण करने जा रहे जिलाधिकारी कि वाहन रास्ते में नव निर्मित पुलिया का फिनिशिंग कार्य छः माह से अधुरा होने के कारण गाड़ी के आगे का निकले हिस्से में खरोच लग गया।
डीएम साहब के वाहन में खरोच को बार-बार लोग निहारते रहे ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On