February 22, 2025 6:37 PM

Menu

Sonbhadra News : अवैध गांजा के साथ 70 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

Sonbhadra News/Report : Sanjay Singh

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग चुर्क के पास से 70 वर्षीय व्यक्ति को 1 किलो 546 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ के साथ रेलवे क्रॉसिंग चुर्क क्षेत्र में मौजूद है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने रात करीब 22:40 बजे दबिश दी और व्यक्ति मुसम्मीयान इमामन शाह (पुत्र मनीब शाह, निवासी सिल्थरी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र) को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 546 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 162/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया गया।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
इस कार्रवाई में उ0नि0 सुनील कुमार (चौकी प्रभारी चुर्क, थाना रॉबर्ट्सगंज) और हे0का0 अमरजीत यादव (चौकी चुर्क, थाना रॉबर्ट्सगंज) की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए टीम को बधाई दी और जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया।

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी
सोनभद्र पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On