February 22, 2025 6:57 PM

Menu

Sonbhadra News : ओबरा विधायक ने किया बाड़ी-बग्घानाला सड़क निर्माण का भूमि पूजन

Sonbhadra News| Anil Kumar Agrahari

डाला, सोनभद्र। ओबरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बाड़ी-बग्घानाला से पांचुडीह, कजरहट होते हुए अम्मा टोला तक जाने वाली सड़क के जर्जर होने के कारण वर्षों से हजारों लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब इस समस्या का समाधान होने जा रहा है।

रविवार को क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से 12.5 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस परियोजना के लिए ₹23.33 करोड़ की लागत स्वीकृत की गई है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।

लंबे समय से थी सड़क निर्माण की मांग

यह सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त थी, जिससे ग्रामीणों को दैनिक आवागमन में काफी परेशानी होती थी। क्षेत्र के लोगों ने कई बार इस सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग उठाई थी। इस मांग को संज्ञान में लेते हुए समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड ने लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा, जिसके तहत सड़क निर्माण की योजना बनाई गई।

विकास की नई दिशा

भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री संजीव सिंह गोंड ने कहा,
“डबल इंजन की सरकार जनता को सभी जरूरी सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाकर आम जनता के जीवन को सरल बनाया जा रहा है। इस सड़क निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नई दिशा मिलेगी।”

निर्माण कार्य में लापरवाही न करने के निर्देश

मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा क्षेत्र को सुदृढ़ आधारभूत संरचना से जोड़ने की है, जिससे हर नागरिक विकास की मुख्य धारा से जुड़े।

भूमि पूजन में रहे ये लोग शामिल

इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता गोविंद प्रसाद, सहायक अभियंता रविंद्र सिंह, अवर अभियंता अमित वर्मा, अनिल शर्मा, पीके चौधरी, बीपी मिश्रा, समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही, क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं ग्रामीणों ने भी इस शुभ कार्य का साक्षी बनकर खुशी जाहिर की।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On