February 22, 2025 3:42 PM

Menu

Sonbhadra News : सोनभद्र में इलेक्ट्रिक बसों की सौगात,जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

Sonbhadra News : स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में बड़ा कदम, चार्जिंग स्टेशन निर्माण कार्य प्रगति पर, मार्च से सड़कों पर दिखेंगी इलेक्ट्रिक बसें
Sonbhadra News : Sanjay Singh

 

सोनभद्र : परिवहन विभाग सोनभद्र के नागरिकों को एक बड़ी सौगात देने जा रहा है। जल्द ही जिले में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होने वाला है, जिसके लिए रोडवेज डिपो में चार्जिंग स्टेशन के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यह कदम पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

चार्जिंग स्टेशन निर्माण की स्थिति

परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) विश्राम ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन के लिए उपयुक्त स्थान का चयन कर लिया गया है। इसके साथ ही विद्युत विभाग से आवश्यक एस्टीमेट तैयार कराकर परियोजना के लिए आवश्यक धनराशि भी जारी कर दी गई है। प्रारंभिक चरण में प्रयागराज से सोनभद्र के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की योजना बनाई गई है।

Image : Social Media

बस सेवा के संचालन की योजना

बस सेवा शुरू होने के बाद यह तय किया जाएगा कि ये बसें जिले के सभी मार्गों पर संचालित होंगी या कुछ विशेष मार्गों तक ही सीमित रहेंगी। इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) ए. के. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण निर्माण कार्य में थोड़ी देरी हुई है, लेकिन इन्हें जल्द ही हल कर लिया जाएगा।

Image : Social Media

मार्च से शुरू हो सकती है सेवा

अगर चार्जिंग स्टेशन का निर्माण इसी महीने पूरा हो जाता है, तो उम्मीद है कि मार्च के बाद सोनभद्र की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी। यह परियोजना जिले के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और साथ ही लोगों को बेहतर और किफायती सार्वजनिक परिवहन की सुविधा भी प्रदान करेगी।

पर्यावरण और यातायात व्यवस्था में सुधार

इस पहल से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम साबित होगी। जिले के नागरिक अब जल्द ही आधुनिक और प्रदूषण मुक्त बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On