February 22, 2025 7:01 PM

Menu

विजयगढ़ किले पर आदिवासी महासम्मेलन की तैयारियां तेज, निर्धन कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह.

Sonbhadra News : Rajesh Pathak / Sonprabhat Live 

सोनभद्र। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) और गोंडवाना विजयगढ़ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 8 से 10 मार्च तक विजयगढ़ किले में भव्य आदिवासी मेला/महासम्मेलन और निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गोंगपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है और कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई व अन्य तैयारियों में जुट गए हैं।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि

गोंगपा जिलाध्यक्ष राम नरेश पोया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आदिवासी महासम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ विधायक सुलेश्वर सिंह मरकाम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि श्याम सिंह मरकाम विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का भी आयोजन होगा, जिससे गरीब परिवारों को संबल मिल सके।

कार्यकर्ताओं को सौंपे गए दायित्व

पार्टी के जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं। उन्होंने कहा कि गोंडवाना विजयगढ़ सेवा समिति और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सोनभद्र के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन ऐतिहासिक और प्रेरणादायक होगा।

कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

महासम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन स्थल विजयगढ़ किले पर साफ-सफाई और अन्य तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस दौरान प्रमुख रूप से रमाशंकर सिंह पोया, रामकुमार सिंह मरकाम, भोला प्रसाद, अरविंद, जागेश्वर सिंह, शिवप्रसाद सिंह नेताम, बलवंत मरपची, रामाश्रय मरकाम, आरके सिंह अर्मो, रीनू भारतीय, हीरालाल मरकाम, बलिराम सिंह मरपची, शेषमणि आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सांस्कृतिक गौरव और समाज सेवा का अनूठा संगम

यह कार्यक्रम न सिर्फ आदिवासी समाज की एकता और संस्कृति को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि निर्धन परिवारों की बेटियों के विवाह को भी आसान बनाएगा। विजयगढ़ किले पर आयोजित इस भव्य आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On