March 12, 2025 11:01 AM

Menu

Sonbhadra News : जिलाधिकारी ने पड़रछ गांव का किया निरीक्षण, फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या पर दिए निर्देश

Sonbhadra News | Sonprabhat Digital Desk

सोनभद्र, उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने शुक्रवार को फ्लोराइड प्रभावित पड़रछ गांव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और पेयजल की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में जल्द से जल्द हर घर नल से जल योजना को सक्रिय किया जाए ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।

फ्लोराइड समस्या के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि गांव की जलधारा में फ्लोराइड की जांच की जाए और आवश्यकता अनुसार त्वरित समाधान निकाला जाए। उन्होंने कहा कि जब तक नल से जल योजना पूरी तरह चालू नहीं होती, तब तक टैंकर के माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए।

जन चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जन चौपाल का आयोजन किया और ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि नल से जल योजना के तहत लगाए गए टोटी से निकलने वाले पानी का उपयोग किया जाए, क्योंकि यह शुद्ध और सुरक्षित है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार को निर्देश दिया गया कि गांव में विशेष चिकित्सा शिविर लगाया जाए और फ्लोराइड से प्रभावित लोगों का उचित इलाज सुनिश्चित किया जाए।

जल गुणवत्ता की जांच और निरीक्षण

जिलाधिकारी ने पटेल नगर के शिवदास शर्मा के हैंडपंप का पानी जांचने के बाद गांव के सुरेश पटेल और राम प्रसाद के घरों में लगे नल से आ रहे पानी की गुणवत्ता भी परखी। उन्होंने पुष्टि की कि नल से आ रहा पानी पीने योग्य है और ग्रामीणों को इसके उपयोग के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।

जल परियोजना को शीघ्र पूरा करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान ग्राम समूह पेयजल परियोजना पड़रछ का भी जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस परियोजना को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि क्षेत्र के 120 गांवों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) श्री रोहित यादव, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मीडिया की भूमिका रही प्रभावी

फ्लोराइड की समस्या को लेकर अमर उजाला और सोनप्रभात न्यूज़ द्वारा प्रकाशित खबर का त्वरित असर देखने को मिला। खबर के 24 घंटे के भीतर ही जिलाधिकारी स्वयं गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने मीडिया के इस योगदान की सराहना की।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On