March 12, 2025 9:53 PM

Menu

Sonbhadra News : सोनभद्र में अब एक ही दुकान से मिलेगी बीयर और विदेशी शराब, आबकारी नीति में बदलाव

Sonbhadra News : सोनभद्र में बीयर और विदेशी शराब की बिक्री अब एक ही दुकान से, नई आबकारी नीति के तहत कंपोजिट दुकानों की व्यवस्था लागू,
Sonbhadra News

Sonbhadra News l Sonprabhat Digital Desk

सोनभद्र l आबकारी विभाग की नई नीति के तहत अब सोनभद्र में बीयर और विदेशी शराब की बिक्री एक ही दुकान से की जाएगी। इस बदलाव के तहत कंपोजिट दुकानों की व्यवस्था लागू की गई है, जिसके लिए आज ई-लॉटरी के माध्यम से 88 दुकानों का आवंटन किया जाएगा।

विकास भवन में दोपहर 2 बजे होगी ई-लॉटरी

आबकारी विभाग के अनुसार, आज दोपहर 2 बजे विकास भवन परिसर स्थित पंचायत रिसोर्स सेंटर में ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न होगी। इस नई नीति का उद्देश्य शराब उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करना और बिक्री लागत को कम करना है।

132 देशी शराब की दुकानें, 88 कंपोजिट शॉप

आबकारी विभाग के जिला अधिकारी (डीईओ) प्रवीण पांडेय ने बताया कि जनपद में कुल 132 देशी शराब की दुकानें हैं, जबकि 88 दुकानों को कंपोजिट लाइसेंस दिया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक कंपोजिट दुकान पर बीयर और विदेशी शराब दोनों की बिक्री होगी। जनपद में वर्तमान में सिर्फ एक मॉडल शॉप रॉबर्ट्सगंज में स्थित है।

3631 आवेदनों से सरकार को मिला 17 करोड़ राजस्व

कंपोजिट दुकानों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 फरवरी से 28 फरवरी तक जारी रही। इस अवधि में कुल 3631 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए, जिससे सरकार को 17 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

सरकार की इस नई नीति से शराब की बिक्री प्रणाली को अधिक सुचारू बनाने और उपभोक्ताओं को अधिक सुविधा प्रदान करने की उम्मीद की जा रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On