March 12, 2025 6:01 PM

Menu

Sonbhadra : इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की नवीनतम तकनीकों पर कार्यशाला आयोजित.

Sonbhadra News : संवाददाता – संजय सिंह / Sonprabhat Live 

सोनभद्र: राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, चुर्क सोनभद्र के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में 3 मार्च 2025 से 7 मार्च 2025 तक एक सप्ताह की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस संकाय विकास कार्यक्रम में 5 से अधिक संस्थानों के 70 सहायक प्राध्यापकों, शोध छात्रों एवं इंजीनियरिंग छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. डी. के. त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में नवीनतम तकनीकों और उनके अनुप्रयोगों को समझाना था। उद्घाटन समारोह में आई.आई.आई.टी. प्रयागराज के प्रो. शेखर वर्मा ने वायरलेस तकनीकों और नवीन प्रयोगों पर विस्तृत चर्चा की। संस्था के निदेशक प्रो. जी. एस. तोमर ने इस संकाय विकास कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे मानविकी विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान बताया।

कार्यशाला के दौरान विभिन्न विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। दूसरे दिन आई.आई.टी. बीएचयू के डॉ. ओम पांडे एवं प्रो. संजीव शर्मा ने आई.ओ.टी. के क्षेत्र में संभावित विकास की जानकारी दी। तीसरे दिन मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के डॉ. धर्मेंद्र दीक्षित ने टेरा हर्ट्ज कम्युनिकेशन की विशेषताओं पर प्रकाश डाला, वहीं डॉ. आनंद शर्मा ने टेरा हर्ट्ज एंटीना पर चर्चा की।

कार्यशाला के चौथे दिन आई.आई.आई.टी. डी.एम. कुन्नूर के डॉ. विनय तिवारी और बी.बी.ए.यू. लखनऊ के डॉ. मंगलदीप ने एफ.पी.जी.ए. बोर्ड पर विभिन्न सर्किट एवं उनके अनुप्रयोगों से संबंधित प्रशिक्षण दिया। छात्र-छात्राओं के लिए ए.एम.डी. Xilinx के ट्रेनर द्वारा हार्डवेयर इंप्लीमेंटेशन पर विशेष सत्र भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में कुल सचिव डॉ. आमोद तिवारी और अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ. हिमांशु कटियार का विशेष योगदान रहा। इसके अतिरिक्त, प्रशांत पांडे, डॉ. पी.के., डॉ. अभिनव, श्री दीपक, श्री सिकंदर, श्री रोहित शुक्ला, श्री शांतेश्वर, श्री आशीष, एवं राहुल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस कार्यशाला ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उन्नत तकनीकों की समझ को बढ़ावा देने के साथ-साथ छात्रों और शिक्षकों को नवीनतम नवाचारों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On