March 12, 2025 5:44 PM

Menu

Sonbhadra News : सेंट जेवियर स्कूल, दुद्धी का भव्य वार्षिकोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति

Sonbhadra News : सेंट जेवियर स्कूल, दुद्धी में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्रों ने दी शानदार परफॉर्मेंस, नाटक, नृत्य और अभिनय के माध्यम से समाज को दिए शिक्षाप्रद संदेश, विजयी प्रतिभागियों को दिया नगद पुरस्कार

Sonbhadra News l Sonprabhat l Jitendra Chandravanshi

दुद्धी, सोनभद्र : सेंट जेवियर स्कूल, दुद्धी में वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिसमें प्रेरणादायक नाटक, शिक्षाप्रद अभिनय, हिंदी फिल्मी गीतों पर मनमोहक नृत्य और सामाजिक संदेशों से भरपूर प्रदर्शन शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रशांत जायसवाल और विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ और अतिथि सम्मान

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रशांत जायसवाल द्वारा फीता काटने और मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सिद्दीकी मेम भी मंच पर मौजूद रहीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन का माल्यार्पण और बुके भेंट कर सम्मान किया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शिक्षा और सामाजिक संदेशों की झलक

छात्रों ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज को महत्वपूर्ण संदेश दिए। नाटकों और अभिनय के जरिए शिक्षा के महत्व, डिजिटल प्लेटफार्म के दुरुपयोग की रोकथाम, फिजूलखर्ची से बचाव और माता-पिता के बताए मार्ग का अनुसरण करने की प्रेरणा दी गई।

विशेष रूप से “मां और बच्चे के वात्सल्य प्रेम” पर आधारित नाटक ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस प्रस्तुति में दिखाया गया कि मां अपने बच्चों के लिए किस हद तक संघर्ष करती है और संकट के समय उनकी रक्षा के लिए अपने प्राण तक देने से पीछे नहीं हटती। इस मार्मिक और प्रेरक नाटक को दर्शकों ने भावुक होकर सराहा।

छात्रों का उत्साहवर्धन और पुरस्कार वितरण

विशिष्ट अतिथि चेयरमैन कमलेश मोहन और नगर पंचायत स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना की और नगद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का संचालन और संयोजन

इस भव्य कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय प्रबंधक सरोज मिश्रा द्वारा किया गया, जबकि संचालन की जिम्मेदारी कक्षा 9 की छात्रा सौम्या ओझा और छात्र चंद्रशेखर ने निभाई।

उत्सव में शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं सिम्मी अली, अभिनव जौहरी, अभिषेक कुमार, पृथ्वी जायसवाल, कुंवर गुप्ता, अतहर, नाहिदा, गीतांजलि कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, अंजलि कश्यप, शाहीन, त्रिशा, सैफ, मारडोना, सुप्रिया गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

 Read Also – प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ रही राज्य स्तरीय कबड्डी टीम, खिलाड़ियों का भविष्य संकट में
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On