Sonbhadra News|Prashant Dube/Babulal Sharma
म्योरपुर (सोनभद्र): ग्राम पंचायत रनटोला के स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर रोशनी के अभाव में रात्रि के समय यात्रियों, स्थानीय लोगों तथा रेल कर्मचारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
रात्रि में बढ़ती समस्याएं
रनटोला ग्राम पंचायत का मुख्य मार्ग एक महत्वपूर्ण रास्ता है, जिसका उपयोग स्थानीय ग्रामीणों के अलावा रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री भी करते हैं। रात के अंधेरे में इस मार्ग पर विषैले जीव-जंतुओं के निकलने का खतरा बना रहता है, जिससे ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
ग्रामीणों की अपील
बीते सप्ताह सामाजिक एवं पर्यावरण कार्यकर्ता छोटू दुबे (बाबा) ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) म्योरपुर को पत्र लिखकर इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया। पत्र में उन्होंने जल्द से जल्द सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की, ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

इस मांग का समर्थन करते हुए स्थानीय ग्रामीण अरविंद, प्रेम प्रकाश, ज्ञान प्रकाश, राजकुमार, सीताराम, छोटू दुबे (बाबा), रामजनम, पंकज, मिथुन, विमलेश और दीपक सहित अन्य लोगों ने भी अधिकारियों से शीघ्र समाधान की अपील की है।
जनहित में कार्रवाई की आवश्यकता
ग्रामीणों का कहना है कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगने से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और विषैले जीव-जंतुओं का खतरा कम हो जाएगा। इस मांग को लेकर क्षेत्रवासी आशान्वित हैं कि जल्द ही प्रशासन आवश्यक कदम उठाएगा।

(यह समाचार जनहित में प्रकाशित किया जा रहा है।)

Son Prabhat Live News focuses on UP News and local developments, highlighting the district’s rich culture, dynamic communities, and pressing issues. Our dedicated team of reporters and editors brings exclusive reports, insightful analyses, and unbiased perspectives to empower readers with the knowledge they need.

