July 4, 2025 8:27 PM

Menu

Sonbhadra News : चोपन थाना क्षेत्र में किन्नरों का आतंक, राहगीर और वाहन चालक परेशान

Sonbhadra News : चोपन थाना क्षेत्र में किन्नरों का आतंक: शराब के नशे में हंगामा, ट्रक चालकों से जबरन वसूली, पुलिस की कार्रवाई जारी

Sonbhadra News l Sonprabhat l Anil Kumar Agarhari

चोपन/डाला, सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र से लेकर डाला चौकी तक किन्नरों के उत्पात की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीते दिनों चोपन बस स्टैंड और डाला के वैष्णो मंदिर के पास किन्नरों द्वारा खुलेआम वसूली और उत्पात मचाने की खबरें सामने आई हैं। स्थानीय नागरिक और वाहन चालक इन हरकतों से काफी परेशान हैं।

शराब के नशे में नग्न अवस्था में किया हंगामा

चोपन बस स्टैंड के पास एक किन्नर ने शराब के नशे में नग्न अवस्था में जमकर हंगामा किया, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

ट्रक चालकों और यात्रियों से अवैध वसूली

चोपन थाना क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में किन्नर ट्रकों और अन्य वाहनों से जबरन वसूली कर रहे हैं। ट्रक चालकों और यात्रियों से पैसे न मिलने पर उन्हें धमकाया और तंग किया जाता है। कई वाहन चालकों ने शिकायत की है कि रास्ते में जबरन रोककर उनसे पैसे वसूले जाते हैं, जिससे आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

पुलिस की कार्रवाई: दो आरोपी गिरफ्तार

डाला पुलिस ने वाहनों से जबरन वसूली करने वाले दो व्यक्तियों को पकड़ा है।

  1. भोला पुत्र स्वर्गीय मानिक लाल निवासी पथरहीया, थाना कोतवाली कटरा, जनपद मिर्जापुर, उम्र करीब 38 वर्ष।
  2. सुशील पुत्र लाल बहादुर निवासी पथरहीया, थाना कोतवाली कटरा, जनपद मिर्जापुर, उम्र करीब 23 वर्ष।

इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़कर चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि अवैध वसूली और अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

स्थानीय लोगों की मांग

स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों पर कठोर कार्रवाई की जाए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। पुलिस को नियमित गश्त बढ़ाने और वसूली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की गई है।

Read Also – घूमना-फिरना : सिर्फ मनोरंजन नहीं, सेहत और आत्मविकास के लिए भी जरूरी

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On