March 11, 2025 10:44 PM

Menu

Sonbhadra News : टीबी हारेगा, सोनभद्र जीतेगा –  प्रयास फाउंडेशन ने 25 क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली

Sonbhadra News| Sonprabhat|U. Gupta

रेणुकूट, सोनभद्र: प्रयास फाउंडेशन द्वारा सोमवार को नगर में स्थित हिंडाल्को पेट्रोल पंप के समीप स्वास्थ्य केंद्र में 25 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई। इस पहल को ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सौजन्य से संचालित किया गया, जिसमें भुना चना, लाई, दलिया, सोयाबड़ी, मूंगफली दाना, गुड़ और प्रोटीनेक्स जैसी पोषक सामग्री प्रदान की गई।

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रासिम इंडस्ट्रीज हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल त्रिपाठी ने टीबी रोगियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नियमित पोषण और दवाओं के सेवन से इस रोग से बचाव संभव है। साथ ही, उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे टीबी से ग्रसित रोगियों से नियमित संपर्क कर उन्हें उपचार जारी रखने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए प्रेरित करें।

समय पर खानपान और जांच है जरूरी

कार्यक्रम में कश्यप दिव्य ज्योति सेवा सोसाइटी के सुभाष राय और प्रयास फाउंडेशन एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य दिलीप कुमार दुबे ने भी क्षय रोगियों को जागरूक किया। उन्होंने कहा, “यदि रोगी सही खानपान अपनाएं और नियमित जांच कराते रहें, तो वे इस बीमारी को मात दे सकते हैं।”

सामाजिक संगठनों की भागीदारी

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक सतीश चंद सोनकर, अर्जुन, अमरनाथ सिंह, अर्चना, सुनील अग्रवाल, गौतम अग्रवाल समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

सावधानी और स्वच्छता ही बचाव

डॉ. अनिल त्रिपाठी ने अंत में कहा, “सावधानी और साफ-सफाई ही इस रोग से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है। यदि हम अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और समय पर दवाएं लें, तो टीबी को पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है।”

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On