Singrauli News | Suresh Gupta Co-Editor Sonprabhat Gawalior
सिंगरौली। त्रिदेव मंदिर समिति, नव जीवन विहार द्वारा आयोजित श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव में भक्तिभाव का अद्भुत नजारा देखने को मिला। फाल्गुन एकादशी के पावन अवसर पर श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार, ज्योति प्रज्वलन, छप्पन भोग, इत्र वर्षा और बरसाने की होली ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

सैकड़ों श्याम भक्तों ने बाबा के दरबार में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। खचाखच भरे मंदिर प्रांगण में भक्तों ने भजन संध्या का भरपूर आनंद लिया। भजन गायक श्रीकृष्ण शर्मा, संजय अग्रवाल, संगीता सारस्वत और मीनू सारस्वत ने अपनी सुमधुर आवाज़ में भक्तिरस से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालु झूम उठे।
भव्य निशान यात्रा ने बांधा समा
महोत्सव से पहले श्री श्याम प्रेमी मंडल द्वारा भव्य श्री श्याम निशान यात्रा निकाली गई, जो भारुका निवास से लगभग छह किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए त्रिदेव मंदिर पहुंची। इस यात्रा में राजेंद्र गोयल, सत्यनारायण बंसल, संजीव अग्रवाल, अजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल सहित सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते रहे और पूरे नगर को “श्याम मय” बना दिया।
होली के रंग और श्याम महिमा का उत्सव
मंदिर प्रांगण में होली का विशेष आयोजन हुआ, जिसमें श्याम भक्तों ने जमकर गुलाल उड़ाया और बाबा के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर समिति संरक्षक हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने कहा,
“तेरह वर्षों से बाबा श्याम इस त्रिदेव मंदिर में विराजमान हैं और प्रत्येक वर्ष फाल्गुन एकादशी को यह भव्य आयोजन किया जाता है।”
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस शुभ अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की। प्रमुख अतिथियों में नगर निगम सिंगरौली महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह, समिति संरक्षक हनुमान प्रसाद अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मुकेश गर्ग और मुकेश अग्रवाल सहित हजारों श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के चरणों में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया।
महाप्रसाद के साथ हुआ समापन
भक्तों ने अंत में श्याम रसोई में महाप्रसाद ग्रहण कर आयोजन को सफल बनाया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में श्रद्धालु पूजा-अर्चना और भजन संध्या में लीन रहे। आयोजन की भव्यता, भक्तिभाव और हर्षोल्लास ने इसे एक अविस्मरणीय क्षण बना दिया।
Read Also – सरगुजा जिले के शासकीय महाविद्यालय बतौली में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

