March 12, 2025 8:35 PM

Menu

Sonbhadra News : सहायक अध्यापक की हार्ट अटैक से मौत, परीक्षा के दौरान बिगड़ी तबीयत

Sonbhadra News | Sonprabhat | Anil Kumar Agrahari

डाला, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटा के टोला परास पानी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, गुरमुरा में मंगलवार को एक दुखद घटना सामने आई। परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात सहायक अध्यापक को अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सुबह लगभग 11:45 बजे दसवीं कक्षा का प्रथम पाली का सामाजिक विज्ञान विषय का परीक्षा चल रहा था। परीक्षा समाप्ति के दौरान परीक्षा कार्य में नियुक्त सहायक अध्यापक राम नरेश, निवासी फतेहपुर, कंपोजिट विद्यालय बैरपुर को अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उन्हें तत्काल निजी वाहन से चोपन अस्पताल भिजवाया।

चोपन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के दौरान उन्हें दूसरा हार्ट अटैक आया, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दिल मुहम्मद ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी शिक्षक परीक्षा की कॉपियां एकत्रित कर रहे थे। इसी दौरान राम नरेश एक किनारे बैठ गए और उन्होंने बताया कि उन्हें लग रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता की भी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई थी। उन्होंने अपने परिवार से हंसी-खुशी बात भी की थी, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।

विद्यालय प्रशासन और सहकर्मियों ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On