March 14, 2025 1:49 AM

Menu

Sonbhadra News : बोर्ड परीक्षा समाप्त होते ही छात्रों ने मनाया जश्न, सेंटर के बाहर जमकर खेली होली

Sonbhadra News | Sonprabhat | Jitendra Kumar Chandravanshi

परीक्षार्थियों ने एक-दूसरे को लगाया रंग-गुलाल, हंसी-ठिठोली से गूंजा माहौल

दुद्धी, सोनभद्र। यूपी बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिन 12 मार्च को परीक्षा समाप्त होते ही दुद्धी तहसील क्षेत्र के आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज, महुली में छात्रों का रंगारंग जश्न देखने को मिला। परीक्षा खत्म होते ही छात्राएं रंग-गुलाल लेकर बाहर निकलीं और जमकर होली खेली।

रंगों से सराबोर हुआ परीक्षा केंद्र का माहौल

इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्राएं केंद्र से बाहर आईं और एक-दूसरे के चेहरे पर अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कई छात्राएं अपने साथ रंग लेकर आई थीं, जबकि कुछ ने पास की दुकानों से अबीर-गुलाल खरीदकर होली खेली।

छात्राओं के बीच हंसी-मजाक और रंग लगाने की होड़ लग गई। वे एक-दूसरे के बालों और चेहरे पर रंग लगाते हुए खुद को बचाने की कोशिश करती नजर आईं। इस उल्लास से परीक्षा केंद्र का माहौल खुशनुमा हो गया।

परीक्षा का तनाव भूलकर छात्रों ने मनाया जश्न

होली के इस जश्न में छात्राएं परीक्षा के तनाव को पूरी तरह से भूल गईं। उन्होंने बताया कि यह दिन उनके लिए यादगार बन गया, क्योंकि उन्होंने अपनी मित्रता का भी जश्न मनाया।

अतिथियों का सम्मान और विदाई समारोह

परीक्षा केंद्र पर आए अतिथि कक्ष निरीक्षक एवं अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक विनय कुमार श्रीवास्तव और स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार मौर्य को विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं केंद्र व्यवस्थापक राकेश कुमार कन्नौजिया और प्रबंधक महबूब आलम ने सम्मानित किया। उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर, अबीर-गुलाल लगाकर और अंगवस्त्र देकर विदा किया गया।

शिक्षकों ने भी दी होली की अग्रिम शुभकामनाएं

विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी भी अबीर-गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते नजर आए

छात्राओं का अनुभव और परीक्षा का विश्लेषण

इस बीच, छात्राओं ने बताया कि आज का प्रश्नपत्र सामान्य था, जिससे उन्हें परीक्षा में कोई कठिनाई नहीं हुई

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य

इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण और कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:

  • कृष्ण मुरारी, जयप्रकाश शर्मा, अमित कुमार मिश्रा, अवधेश कुमार, कृष्णा कुमार, संतोष कुमार, झारीलाल, अभिषेक कुमार, निशा रानी, अंजलि कन्नौजिया, लवकांत श्रीवास्तव आदि।
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On