March 18, 2025 10:37 PM

Menu

Sonbhadra News : वीरांगना फूलन देवी के अपमान पर निषाद पार्टी का उग्र प्रदर्शन, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

Sonbhadra News : सोशल मीडिया पर वीरांगना फूलन देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से भड़का निषाद समाज, कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन कर प्रशासन से की एफआईआर दर्ज करने और दोषी पर कठोर कार्रवाई की मांग
Sonbhadra News

Sonbhadra News | Sonprabhat | Anil kumar Agarhari/Sanjay Singh

सोनभद्र : निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए सोशल मीडिया पर वीरांगना फूलन देवी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की।

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी से भड़का आक्रोश

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिकेत निषाद ने बताया कि डॉ. आशीष द्विवेदी पुत्र संतोष द्विवेदी, निवासी ग्राम सभा भीठारा, जिला जालौन (उत्तर प्रदेश) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीरांगना फूलन देवी के खिलाफ अशोभनीय और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है।

फूलन देवी सिर्फ मछुआ समाज की ही नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान और सामाजिक न्याय की प्रतीक रही हैं। ऐसे में उनके प्रति अपशब्दों का प्रयोग निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद, कश्यप, कहार, धीवर, रायकवार, बाथम, तुरैहा, मझवार, भर, राजभर समेत तमाम पिछड़ी एवं वंचित जातियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।

दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई – निषाद पार्टी

अनिकेत निषाद ने प्रशासन से मांग की कि इस आपत्तिजनक कृत्य के लिए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी असामाजिक प्रवृत्तियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

न्याय की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और प्रशासन को कड़ी कार्रवाई न होने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें प्रदेश महासचिव दयाशंकर निषाद, प्रदेश सचिव संतोष साहनी, जिला अध्यक्ष संगठन अनिल निषाद, विजय साहनी, विकास निषाद, फूलचंद चौधरी, गोविंद भारद्वाज और छोटेलाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं समर्थक उपस्थित रहे।

Sonbhadra News

प्रशासन से निषाद समाज की अपील

प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से अपील की कि अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई कर मिसाल पेश की जाए, ताकि समाज में सौहार्द बना रहे और पिछड़े व वंचित समाज का सम्मान कायम रहे। यदि प्रशासन इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं करता है, तो निषाद पार्टी आंदोलन को और व्यापक स्तर पर ले जाने के लिए मजबूर होगी।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On