Sonbhadar News | Sonprabhat | Vinod Gupta
बीजपुर, सोनभद्र : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सोनभद्र के नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता के प्रथम क्षेत्रीय आगमन पर मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लादकर, अंगवस्त्र भेंटकर और जोशीले नारों के साथ उनका अभिनंदन किया। सिरसोती स्थित जिला पंचायत सदस्य जरहा रामबिचार गोड़ के आवास से शुरू हुए स्वागत समारोह में बीजपुर, नेमना, चेतवा, जरहा, सेवकामोड़, बकरिहवा समेत कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।
गूँजे “जय श्रीराम” और “भाजपा ज़िंदाबाद” के नारे
स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला। जय श्रीराम और भाजपा ज़िंदाबाद के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने नन्दलाल गुप्ता के दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर अपनी खुशी व्यक्त की और उनके नेतृत्व की सराहना की।

क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की माँग की। कार्यकर्ताओं ने बिजली, सड़क, पेयजल और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़ी कई समस्याओं पर जिलाध्यक्ष का ध्यान आकर्षित किया।
जनकल्याणकारी योजनाओं को गाँव-गाँव तक पहुँचाने का आह्वान
जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गाँव-गाँव तक पहुँचाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास की है, और कार्यकर्ताओं को इसमें सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस अवसर पर देवेंद्र गुप्ता, प्रशांत श्रीवास्तव, रामविचार गोड़, सुरेंद्र अग्रहरी, श्यामकार्तिक दुबे, ईश्वरी प्रसाद, ताराचंद, पंकज कुमार, रोहित सिंह, रामदयाल, श्रीराम यादव, राजेश कांत, प्रेमलाल, आत्माराम, दिनेश गुप्ता, सतीश श्रीवास्तव, महेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष के स्वागत में उमड़ी भीड़ और कार्यकर्ताओं के जोश से साफ है कि पार्टी संगठन को उनके नेतृत्व पर पूरा विश्वास है और आगामी चुनावों में भाजपा को और मजबूती मिलेगी।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

