March 20, 2025 12:52 AM

Menu

Sonbhadra News : कंपोजिट विद्यालय डकबदला में वार्षिकोत्सव सम्पन्न, निपुण विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Sonbhadra News : म्योरपुर विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय डकबदला (रासपहरी) में मंगलवार को इको क्लब, शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया
Sonbhadra News

Sonbhadra News | Sonprabhat | Babulal Singh / U. Gupta

म्योरपुर, सोनभद्र। कंपोजिट विद्यालय डकबदला (रासपहरी) विकासखंड म्योरपुर में मंगलवार को इको क्लब, शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी श्री विश्वजीत कुमार की देखरेख में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी श्री विश्वजीत कुमार एवं ग्राम प्रधान रासपहरी श्रीमती शीतल देवी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।

Sonbhadra News

निपुण छात्रों का सम्मान और प्रेरणादायक संदेश

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निपुण छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को आगामी प्रवेश उत्सव को सफलतापूर्वक आयोजित करने के निर्देश दिए और अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यालय के समस्त शिक्षकों—मुजीब, ममता और मुकेश—को उनके समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी।

Sonbhadra News

शिक्षा में नवाचारों पर चर्चा

श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव (ARP म्योरपुर) ने शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही नवीन शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी और शिक्षकों को इनका अधिकतम लाभ उठाने की प्रेरणा दी।

Sonbhadra News

सम्मानित अतिथि और प्रतिभागी

कार्यक्रम में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष (उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ) श्री सर्वेश गुप्ता, शारदा प्रसाद, बसंती देवी, रेनू मौर्य, नीलम कुशवाहा, रितेश्वर, अल्पना, सीमा, रश्मि, नितिका शर्मा, विभा, बसंत, वीर सिंह सहित कई शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

इस वार्षिकोत्सव ने न केवल छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया, बल्कि शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य भी किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On