March 20, 2025 4:03 AM

Menu

Sonbhadra News : भूमाफियाओं के खिलाफ आदिवासियों का संघर्ष, जंगल व जमीन बचाने के लिए किया बड़ा निर्णय

Sonbhadra News : आदिवासियों और वनवासियों ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए किया महाप्रतिरोध, भू-माफियाओं के अतिक्रमण के खिलाफ सड़क मार्ग किया अवरुद्ध, संघर्ष समिति गठित कर जनांदोलन की दी चेतावनी
Sonbhadra News

Sonbhadra News | Sonprabhat | वेदव्यास सिंह मौर्य 

सोनभद्र। नगवां विकासखंड के चिचलिक शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार को आदिवासी एवं वनवासी समुदाय ने जंगल की जमीन पर जबरन कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की। अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व सदस्य रामसेवक सिंह खरवार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में जुटे क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए खोडैला की ओर जाने वाले मार्ग को बड़े पत्थर रखकर पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया।

भूमि कब्जे का विरोध, जनांदोलन की चेतावनी

बैठक की मुख्य वजह बसुआरी और पोखरिया क्षेत्र में आदिवासियों की सैकड़ों बीघा भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे की घटनाएं रहीं। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रयागराज क्षेत्रीय संगठन महासचिव श्रीकांत त्रिपाठी ने सरकार से इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आदिवासी वनवासी समुदाय एक बड़े जनांदोलन के लिए मजबूर होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जल, जंगल और जमीन को लेकर कोई भी समझौता नहीं होगा और आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा।

Sonbhadra News

वन संरक्षण का संकल्प, रास्ते पर पत्थर से अवरोध

ग्राम प्रधान सूर्य प्रताप सिंह (खोडैला) एवं राजकुमार (पनौरा) के नेतृत्व में आदिवासियों ने सनातन संस्कृति के प्रतीक चुनरी व रक्षासूत्र बांधकर जंगल के प्रमुख देवस्थल “कुठिलवा मुनि आश्रम” को बचाने का संकल्प लिया। साथ ही, जंगलों की अवैध कटाई और अतिक्रमण को रोकने के लिए आवागमन के मुख्य मार्ग पर पत्थर रखकर मेड़बंदी की गई। यह कदम कंपनी के कथित अवैध कार्यों और बाहरी तत्वों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से उठाया गया।

“आदिवासी जंगल बचाओ संघर्ष समिति” का गठन

इस बैठक में “आदिवासी जंगल बचाओ संघर्ष समिति” की स्थापना की गई, जिसका उद्देश्य आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन की रक्षा और उनके अधिकारों की बहाली के लिए संघर्ष करना है। युवा नेता शुभम त्रिपाठी ने अपने संबोधन में सभी ग्रामीणों को एकजुट होकर आंदोलन को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया।

Sonbhadra News

बैठक में शामिल प्रमुख लोग

बैठक में रालोद जिलाध्यक्ष रामसेवक सिंह पटेल, सत्येंद्र खरवार, शिवकुमार, नंदू, संदीप, रामनरेश, राममूरत बैगा, छोटेलाल पनिका, रूपचन्द्र, रामअधार, लालमन, रामबली, रामशरण, रामखेलावन, रामसुंदर, लालबहादुर, बाबूलाल, रामप्रसाद, जैसल, रामनाथ, मथुरा, चिखुरी सहित सैकड़ों ग्रामीणों की भागीदारी रही।

संघर्ष जारी रहेगा

बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार, यदि प्रशासन जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता तो आदिवासी और वनवासी समुदाय बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। सभा में मौजूद नेताओं और ग्रामीणों ने अपने हक की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ने का संकल्प लिया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On