February 23, 2025 9:52 PM

Menu

बालू साइड पर लगातार मिल रहे शवों को निष्पक्ष जांच हेतु भाजपा मंडल अध्यक्ष दुद्धी ने मांग की। 

  • जितेंद्र चंद्रवंशी- दुद्धी, सोनभद्र – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र खनन बालू साइड पर अब तक 2 शव पाए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के मंडल पदाधिकारियो की बैठक हुई। जिसमें पिछले 1 हफ्ते के अंदर दुद्धी खनन क्षेत्र के नगवां बालू साइड व कोरगी बालू साइड पर पानी मे दो लाशों को मिलने को लेकर भाजपा मंडल दुद्धी के पदाधिकारियों में काफी नाराजगी है ।

23 मई को पकरी गांव निवासी रामसुंदर गोड़ का शव नगवां बालू साइड के दूसरे छोर पर संदिग्ध परिस्थितियों में कनहर नदी में मिला था । जिसकी गुत्थी अभी सुलझी ही नही थी कि पुनः 12 जून को कोरगी बालू साइड के पास कनहर नदी के बीच मे पिपरडीह गांव निवासी गोरख गोंड का शव मिला ।

मामले की जानकारी मिलते ही दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने तत्काल बालू साइड पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया इस उपरांत आज भारतीय जनता पार्टी मण्डल दुद्धी के मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलु,व मण्डल उपाध्यक्ष राहुल अग्रहरी, दीपक गुप्ता,मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल,प्रेमनारायण सिंह मण्डल मंत्री अंशुमान रॉय ने कहा कि इस तरह की घटना को अब बर्दाश्त नही किया जाएगा हम सभी दुद्धी मण्डल के पदाधिकारी इस मामले की सी०बी०आई०जांच कराने के लिये शासन तथा प्रशासन से मांग करते है। भले ही हमारा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है पर इस तरह से बालू साइड के संचालको की मनमानी नही चलेगी साइड संचालको के द्वारा जिस भी बालू साइड पे अवैध खनन या ओवर लोड या बिना परमिट के गाड़ियां लोड किया इन सब की निष्पक्षता पूर्वक जांच होनी चाहिए व दोनों पीड़ित परिवार को न्याय के साथ साथ शासन के द्वारा उचित मुआवजा भी मिलना चाहिए।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On