Sonbhadra News | Sonprabhat | Sanjay Singh
सोनभद्र। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति 5.0 के तहत आगामी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जिलेभर में विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की योजना बनाई गई है।

जिलाधिकारी बी०एन० सिंह ने बताया कि अष्टमी (5 अप्रैल) और श्रीराम नवमी (6 अप्रैल) के अवसर पर जिले के प्रमुख राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, देवी मंदिरों और शक्ति पीठों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों के माध्यम से सामाजिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा और आमजन को इससे जोड़ा जाएगा।
भव्य धार्मिक अनुष्ठान की रूपरेखा
जिलाधिकारी के अनुसार, अष्टमी के दिन 5 अप्रैल को सुबह 11 बजे से लेकर 6 अप्रैल की सुबह 11 बजे तक चयनित मंदिरों में अखंड रामायण पाठ, देवी गायन और दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भजन-कीर्तन और अन्य धार्मिक गतिविधियाँ भी होंगी।
सुव्यवस्थित आयोजन के लिए विशेष निर्देश
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी आयोजन स्थलों पर स्वच्छता, पेयजल, सुरक्षा, ध्वनि व्यवस्था, प्रकाश एवं बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत इस आयोजन को महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक चेतना का माध्यम बनाया जाएगा।
सतत विकास और सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण
इन आयोजनों का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि समाज में नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता रखते हुए आयोजन स्थलों पर प्लास्टिक के उपयोग से बचने, जैविक सामग्री अपनाने और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इस भव्य धार्मिक आयोजन के माध्यम से श्रद्धालु आध्यात्मिक शांति का अनुभव कर सकेंगे और समाज में एकता व समरसता की भावना को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

Son Prabhat Live News focuses on UP News and local developments, highlighting the district’s rich culture, dynamic communities, and pressing issues. Our dedicated team of reporters and editors brings exclusive reports, insightful analyses, and unbiased perspectives to empower readers with the knowledge they need.

