April 19, 2025 7:59 AM

Menu

Sonbhadra News : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

Sonbhadra News | Sonprabhat | Anil Kumar Agarhari

डाला, सोनभद्र : डाला पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित वैष्णो मंदिर के पास, एनसीएल द्वारा निर्मित सार्वजनिक शौचालय के समीप रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। शव मिलने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

भीख मांगकर करता था गुजारा
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक बुजुर्ग बीते कई दिनों से मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में भीख मांगकर जीवन यापन कर रहा था। उसे अक्सर वैष्णो मंदिर और एनसीएल परिसर के पास बने शौचालय के आसपास देखा जाता था।

पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, पहचान की कोशिश जारी
घटना की सूचना मिलते ही डाला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि की जा सके।

स्थानीय लोगों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी
शव की बरामदगी के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोग इसे सामान्य मृत्यु मान रहे हैं, तो कुछ इसे संदिग्ध मानकर जांच की मांग कर रहे हैं। डाला पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On