April 19, 2025 4:40 AM

Menu

Sonbhadra News : बेंडिया हनुमान मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव पर भक्तों ने सोहर और मंगल गीतों पर झूमकर मनाया उत्सव

Sonbhadra News : भक्ति, परंपरा और सांस्कृतिक चेतना का यह अनूठा संगम बेंडिया हनुमान मंदिर में श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ, जिसने क्षेत्रवासियों को भक्ति के एक अविस्मरणीय अनुभव से जोड़ा।

Sonbhadra News | Sonprabhat | Vinod Gupta

बीजपुर, सोनभद्र :  जनपद के बीजपुर क्षेत्र अंतर्गत पुनर्वास प्रथम स्थित प्रसिद्ध बेंडिया हनुमान मंदिर में रविवार को प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण भजन, कीर्तन, सोहर और मंगल गीतों से गूंजता रहा, जिसमें श्रद्धालु भक्त भावविभोर होकर झूमते नजर आए।

सुबह से शुरू हुआ भजन-कीर्तन, बधाई गीतों से गूंजा मंदिर परिसर

उत्सव की शुरुआत रविवार सुबह भजन-कीर्तन से हुई। साधु-संतों और श्रद्धालु भक्तों ने पारंपरिक बधाई गीतों और सोहरों के माध्यम से भगवान श्रीराम के जन्म की खुशियां साझा कीं। पूरे दिन मंदिर में भक्ति रस की धारा प्रवाहित होती रही, जिससे श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक राम मोहन दास रामायणी की प्रस्तुति ने बांधा समां

इस आयोजन की खास बात रही हिमाचल प्रदेश से पधारे अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथा वाचक राम मोहन दास रामायणी की प्रस्तुति, जिन्होंने अपनी म्यूजिक मंडली के साथ “भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी” और अन्य राम स्तुतियों की मधुर प्रस्तुति दी। उनके गायन से पूरा माहौल भावविभोर हो गया और भक्तों की आंखें नम हो उठीं।

जय श्रीराम के नारों और शंखनाद से भक्तिमय हुआ वातावरण

श्रीराम जन्म की घड़ी जैसे ही आई, मंदिर प्रांगण जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। साथ ही घंटे, घड़ियाल और शंख की ध्वनि ने उत्सव की पवित्रता को और भी बढ़ा दिया। श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम की मूर्ति के समक्ष शीश नवाकर परिवार, समाज और देश के कल्याण की कामना की।

उपहारों और पटाखों से बांटी गई खुशियां, हुआ भव्य उत्सव का समापन

उत्सव के अंत में महंत मदन गोपाल दास ने श्रद्धालु भक्तों को उपहार वितरित किए। स्वयं राम मोहन दास रामायणी ने भी साधु-संतों को भेंट देकर खुशियां साझा कीं। वहीं भक्तों ने भी एक-दूसरे को उपहार देकर आनंद मनाया और पटाखे फोड़कर श्रीराम जन्म का उल्लास प्रकट किया।

सामूहिक भजन और सोहरों ने बढ़ाई आयोजन की भव्यता

कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए एक से बढ़कर एक भजन, मंगल गीत और सोहरों ने आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया। हर गीत में भक्ति और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला, जिसने सभी की आत्मा को छू लिया।

सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल, मिला व्यापक जन समर्थन

इस पावन अवसर पर आचार्य अनूप शुक्ल, ताडक नाथ दुबे, इंद्रेश सिंह, सुनील तिवारी, बालगोबिंद यादव, संतोष गुप्ता सहित भारी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे। सभी ने पूरे मनोयोग से श्रीराम जन्मोत्सव में भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On