February 7, 2025 1:42 AM

Menu

उत्कृष्ट सेवा का सम्मान उप निरीक्षक वंश नारायण यादव को मिला।

दुद्धी, सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

  •  प्रशस्ति पत्र , मेडल और ₹10000 नगद पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कर कमलों द्वारा प्रदान कराए गया।

दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत 1986 बैच के 2015 – 16 में उप निरीक्षक पद पर प्रोन्नत स्थानीय कोतवाली दुद्धी सोनभद्र के मिलनसार उप निरीक्षक वंश नारायण यादव दुद्धी कोतवाली से पूर्व पिपरी अनपरा ,चोपन आदि जगहों पर सेवा दे चुके हैं ,को आज पुलिस सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव के कर कमलों के द्वारा डी जी पी द्वारा प्रदत उत्कृष्ट सेवा का सम्मान चिह्न से सम्मानित उल्लास पूर्ण वातावरण में किया गया ।

इस बात की जानकारी मिलने पर स्थानीय कोतवाली दुद्धी में खुशी देखी गई । साथ ही दुद्धी के प्रबुद्ध जनों ने उत्कृष्ट सेवा का सम्मान चिह्न से सम्मानित किये जाने पर बधाई दिया है ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On