December 23, 2024 3:47 AM

Menu

दुर्घटना का सबब बनता म्योरपुर- सागोबांध मार्ग, पहली बारिश ने ही बिगाड़ी सड़क की सूरत।

लिलासी- सोनभद्र 

आशीष गुप्ता- सोनप्रभात

  • -लगातार दो दिन में दो ट्रक फंसे खड्डे में।
  • -प्रत्येक वर्ष कुदरी नदी के पास का सड़क खड्डे में हो जाता है तब्दील।
  • -कुदरी नदी के पास बारिश में बढ़ जाती है दुर्घटना की संभावना।

म्योरपुर-सागोबांध प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की हालत पहली बारिश में ही दयनीय हो जाती है। बहुचर्चित कुदरी नदी के पास बड़े बड़े खड्डे का हो जाना,पहली बारिश की मार में ही सड़क की हालत इस तरह का होना आम जनमानस हेतु पूरे बारिश के मौसम में सरदर्द बना रहता है।

नवनिर्मित सड़क की ऐसी हालत आईना बनकर प्रशासन को मुंह चिढ़ाते प्रतीत होता है। छ0ग0 से बालू लदे ट्रकों का आवागमन पूरे मई और जून के महीने इस सड़क से होता रहा है, रहवासियों के अनुसार सड़क के ऐसी हालत का कारण बालू लदे ट्रक ही है। बीते कुछ दिनों में कई ट्रक भी बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बचे है। ग्रामीणों ने सड़क में हुए बड़े खड्डों का अतिशीघ्र रिपेयरिंग हेतु मांग किया है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On