December 22, 2024 5:40 PM

Menu

परिवार सम्पर्क अभियान के तहत लोगों से मिले भाजपा कार्यकर्ता, किया जागरूक।

सोनभद्र- सोनप्रभात

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता

(चोपन)सोनभद्र- केंद्रीय व राज्य नेतृत्व के निर्देशानुसार सोनभद्र जिले के चोपन मण्डल के बूथ संख्या 85 पर परिवार संपर्क अभियान चलाया गया जिसका नेतृत्व मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया।

परिवार संपर्क अभियान के तहत लोगो को जानकारी देते हुए भाजपा के नेता व राज्य वन्य जीव बोर्ड के सदस्य कर्मयोगी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही हैं जिसका एक वर्ष कार्यकाल पूरा हुआ है ।देश के यशस्वी व लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश हित में ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण फैसले लिए है जो देश के नागरिकों के लिए सम्मान की बात है । जम्मू कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद35 ए हटाया जाना वहाँ के लोगो के लिए और देश के अन्य राज्यों के लोगो के लिए मिशाल बना ।

अफगानिस्तान, पाकिस्तान व बांग्लादेश में निवास कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो के लिए भाजपा की केंद्रीय सरकार ने दिखा दिया कि यह सरकार मजबूत सरकार है और राष्ट्र हित में फैसले लेने में पीछे नहीं हटती है। ठीक इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार मजबूती के साथ खड़ी है और गरीबो के हितों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं।इस सरकार के भी तीन साल, बेमिसाल रूप से पूर्ण हुए हैं।

इस अवसर पर जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, बूथ अध्यक्ष रामकुमार मोदनवाल, दिव्य विकास सिंह, सोनू मोदनवाल उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On