December 23, 2024 4:15 PM

Menu

मोटरसाइकिल सवार महिला गिरने से हुई घायल, मौके पर 108 से भेजा गया अस्पताल।

उमेश कुमार सोनप्रभात बभनी।-

बभनी विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डूभा तिराहे से आगे भगवान होटल के पास गाड़ी के आगे रोड पिकअप का टायर बदलकर ड्राइवरो द्वारा पत्थर छोड़ने के कारण मोटरसाइकिल सवार पत्थर के ऊपर चढ़ने से अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया।

जिसके कारण शेरअली खान उम्र 45 वर्ष निवासी आश्रम मोड़ ( किरवानी ) की पत्नी घायल हो गई जो अपने परिवार सहित किसी कार्य से बङहोर जा रहे थे जिनके साथ बाइक पर सवार उनकी पत्नी मोटरसाइकिल से निचे गिर गई जिससे उसे काफी चोट आई वही पति और बेटी मोटरसाइकिल पर सवार थे जो बिल्कुल सुरक्षित है।

मौके पर दुर्घटना के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा 108 एम्बुलेंस को सूचना देकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भेज दिया गया।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On