July 2, 2025 1:46 AM

Menu

Sonbhadra News: अपना दल एस की मासिक बैठक संपन्न हुआ         

Sonbhadra News | जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र 

दुद्धी, सोनभद्र। अपना दल एस0 की मासिक बैठक  का आयोजन बभनी पंचायत भवन के समीप किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी दुद्धी- 403 राकेश यादव ज ( राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अपना दल एस. )  ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपना दल (एस) गरीब, दलित, शोषित, वंचित और किसानों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय डॉ0 सोनेलाल पटेल के सपनों को साकार करने का कार्य राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री  अनुप्रिया पटेल और राष्ट्रीय का0 अध्यक्ष आशीष पटेल के नेतृत्व में किया जा रहा है।  उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आगामी चुनाव में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें और समाज में अपने राजनीतिक अधिकारों के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि अपना दल एस0 सभी वर्गों के समग्र विकास के लिए निरंतर सड़क से संसद तक कार्य कर रही है।


विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष अपना दल एस. सोनभद्र अंजनी पटेल द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए हर कार्यकर्ताओं को बूथ तक जाकर कमर कसनी होगी और संगठन में जिम्मेदार लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार पद देना होगा जिससे संगठन अत्यधिक मजबूत होगा और हम अपना परचम आगामी आने वाले चुनाव में फहराएंगे ।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गौंड द्वारा कहां की सरकार हर वर्गों के लिए मजबूती के साथ कार्य कर रही है  सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं जिससे पात्र लोग अत्यधिक लवांवित हो ।


वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन दिया।
सभी ने सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और संगठन की एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया।
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष दुद्धी, निरंजन जायसवाल ने की उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा और नीतियों को समाज तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभानी होगी मेरे द्वारा जोन सेक्टर बूथ की कमेटियों का जिम्मेदारियां के साथ गठन किया जा रहा है ।
बैठक के अंत में आगंतुक अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट किया गया।


बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अपना दल एस विनोद यादव,लालमन  सिंह खरवार,सुरेश विश्वकर्मा, ललन सिंह, बुद्धि नारायण, रवि प्रकाश, बिहारी लाल,छोटे लाल, विकास कुमार, अनिल कुमार,सुधीर कुमार,रामगुलाम, बलराम शर्मा, मोहम्मद अनवर, अर्जुन गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने और आगामी चुनावों में पूरी निष्ठा से जुटने का संकल्प दिलाया गया बैठक का संचालन गुड्डू गुप्ता  द्वारा किया गया ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On