July 2, 2025 1:37 AM

Menu

समर कैंप का आगाज : विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की नई पहल।

म्योरपुर, सोनभद्र/ रिपोर्ट: बाबूलाल शर्मा | सोनप्रभात न्यूज

विकास खंड म्योरपुर में मंगलवार को समर कैंप का शुभारंभ अत्यंत उल्लास और उत्साह के साथ किया गया। यह कार्यक्रम अपर मुख्य सचिव महोदय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के आदेश एवं खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर श्री सुनील कुमार  के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।

तीन सप्ताह तक चलने वाला यह समर कैंप 21 मई से प्रारंभ होकर 15 जून तक संचालित किया जाएगा। इसमें विकास खंड के सभी कंपोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।

समर कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, जीवन कौशल, खेलकूद, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से उनके शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना है। साथ ही, इस कार्यक्रम के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता को भी सशक्त किया जा रहा है।

शुभारंभ कार्यक्रम:

खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर श्री सुनील कुमार ने कंपोजिट विद्यालय मुर्धवा, कन्या पिपरी में समर कैंप का औपचारिक उद्घाटन किया। वहीं कंपोजिट विद्यालय बभनडीहा में प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव एवं उनकी समस्त टीम, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, जन प्रतिनिधि एवं अभिभावकों की उपस्थिति में कैंप की शुरुआत हुई।

पहले दिन की झलकियाँ:

कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर विद्यार्थियों को योग, फिटनेस और खेल गतिविधियों के प्रति जागरूक करते हुए सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, श्वास अभ्यास, जम्पिंग जैक, आउटडोर एवं इंडोर गेम्स का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों से बच्चों में ऊर्जा, अनुशासन और आत्मबल की वृद्धि देखी गई।

अन्य विद्यालयों में भी जोश:

कंपोजिट विद्यालय बराई डांड, कमरी डांड, सुपाचूवा, बिजपुर, कुदरी, बदहर कुदरी, लीला डेवा, चिलका डांड, मकरा, करहिया, खमरिया सहित अन्य विद्यालयों में भी समर कैंप का आयोजन बड़ी सफलता के साथ किया गया। स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

ग्राम प्रधानों , प्रबंध समिति की प्रतिक्रिया:

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं ग्राम प्रधानगण – श्री रामनारायण, करोड़ पतिया देवी, मान कुंवर, दीपा देवी, राम औतर एवं कल बस देवी ने इस प्रयास को बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बालक-बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक आयामों का अभूतपूर्व विकास होता है।

सक्रिय सहभागिता:

कार्यक्रम की सफलता में श्री महेंद्र प्रताप सिंह, अशोक मिश्रा, मंजू देवी, शालिनी गुप्ता, आभा पांडेय, तनु श्री, जमींद्र कुमार, रीतादेवी सहित शिक्षकगण, अनुदेशक एवं शिक्षा मित्र बंधुओं – सौरव सिंह, विमलेश यादव, दिनेश कुमार, यशोधरा, नंदू प्रसाद, नंद किशोर इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On