July 1, 2025 7:33 PM

Menu

चार करोड़ रुपये मूल्य के 20 ट्रकों की धोखाधड़ी में वांछित आरोपी गिरफ्तार.

  • फेसबुक के माध्यम से बनता था ट्रक मालिकों का भरोसा, फिर बेच देता था कबाड़ियों को!

सोनभद्र – पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने एक बड़े अंतरजनपदीय वाहन धोखाधड़ी रैकेट का पर्दाफाश किया है।

मुखबिर की सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र रहीश यादव, निवासी वार्ड नं० 4, नरिया मोहल्ला, ओरछा, जिला निवाड़ी (मध्यप्रदेश), उम्र करीब 28 वर्ष को 22 मई 2025 की रात्रि 11:30 बजे ग्राम अवई मारकुंडी (सलखन), थाना चोपन क्षेत्र से गिरफ्तार किया।


धोखाधड़ी का पूरा षड्यंत्र

अभियुक्त फेसबुक और दलालों के माध्यम से ट्रक मालिकों से संपर्क करता था और उनसे मानक से अधिक किराया तय कर गाड़ियां चलवाने के बहाने अग्रिम राशि देकर विश्वास जीतता। ट्रक लेने के बाद वह उन्हें कबाड़ियों को बेच देता था।

अब तक की जांच में यह सामने आया है कि अभियुक्त ने विभिन्न जनपदों से कुल 20 ट्रकों की धोखाधड़ी कर लगभग 4 करोड़ रुपये का फर्जी व्यापार किया।


किन लोगों की गाड़ियां बेची गईं?

ट्रक मालिकजनपदट्रकों की संख्या
रोहन यादवझांसी2
शैलेन्द्र यादवप्रयागराज2
संतोष यादवसोनभद्र1
राहुल यादवसोनभद्र4
सुरेन्द्र कुमार यादवकानपुर देहात7
राजकुमार पटेलसीधी (म.प्र.)3

इन सभी ट्रकों को आरोपी ने सफीक उर्फ चक्की (निवासी टेकानाका नम्बर 8, भंडारा, नागपुर) नामक कबाड़ी को प्रत्येक ट्रक ₹5 लाख में बेच दिया।


 अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज मामलों की सूची:

मुकदमा संख्याधाराथाना / जनपद
42/2025316(5), 318(4) BNSभोगनीपुर, कानपुर देहात
146/2025316(2)फूलपुर, प्रयागराज
151/2024316(2), 351(2) BNSएरच, झांसी
04/2022120B, 411, 419, 420 IPC व IT Actसाइबर क्राइम, झांसी
24/2021120B, 419, 420 IPC व IT Actसाइबर क्राइम, झांसी

गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • संजय सिंह, चौकी प्रभारी लोढ़ी, थाना रॉबर्ट्सगंज

  • हे०का० अभिमन्यु यादव, थाना रॉबर्ट्सगंज

  • हे०का० अवधेश प्रजापति, थाना रॉबर्ट्सगंज


 पुलिस अधीक्षक का संदेश

श्री अशोक कुमार मीणा ने कहा, “यह गिरफ्तारी संगठित साइबर-धोखाधड़ी की एक गंभीर कड़ी को उजागर करती है। पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा और शेष फरार अभियुक्तों – विपिन व सफीक उर्फ चक्की – की तलाश जारी है।”

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On